सुषमा ने दिलाया मेडिकल वीजा, दो पाकिस्तानियों को मिलेगी नई जिंदगी

Webdunia
शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (08:02 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत एक बीमार पाकिस्तानी नागरिक को लिवर प्रत्यारोपण और तीन वर्ष की एक पाकिस्तानी बच्ची को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा देगा।
 
लाहौर के व्यक्ति उजैर हुमायूं के आग्रह पर सुषमा ने कहा कि उनकी बेटी को मेडिकल वीजा दिया जाएगा जिसकी ओपन हार्ट सर्जरी की जानी है।
 
सुषमा ने ट्वीट कर कहा, 'हम आपकी तीन वर्ष की बेटी का भारत में ओपन हार्ट सर्जरी करने के लिए वीजा जारी कर रहे हैं। हम उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'
 
सुषमा ने नूरमा हबीब को भी भरोसा दिलाया कि उनके पिता को मेडिकल वीजा दिया जाएगा जिनको लिवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख