पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता का शव घर के पास लटका मिला

सोमवार, 13 जुलाई 2020 (12:43 IST)
कोलकाता। वरिष्ठ भाजपा नेता दीबेन्द्र नाथ रे का शव पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में स्थित उनके घर के पास सोमवार सुबह लटका मिला।
ALSO READ: सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम नहीं सह पाई एक और फैन, फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रे का शव हेमताबाद इलाके में सोमवार सुबह एक दुकान के पास लटका मिला। हमने मामले में जांच शुरू कर दी है।
 
 रे ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी