नैनीताल। उत्तराखंड के रूद्रपुर से भाजपा के विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर विवादों में घिर गए। उन पर आरोप है कि रामलीला में रावण के पात्र के दौरान उन्होंने सीता मां के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक दलों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने राम की सबसे बड़ी हिमायती भाजपा पर इस बहाने तंज कसे हैं और विधायक से माफी मांगने को कहा है।
तनेजा ने कहा कि विधायक ठुकराल पहले भी महिलाओं के प्रति असम्मान को लेकर विवादों में रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मर्यादा पुरूषोत्तम राम की सबसे बड़ी हिमायती बनती है लेकिन उसके विधायक मां सीता को अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर सभी सीमायें लांघ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने जनता की भावनाओं को ठेंस पहुंचाया है। विधायक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
दूसरी ओर भाजपा विधायक ठुकराल ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि सीता मेरी मां है। मैं हिन्दू हूं और प्रतिदिन मर्यादा पुरूषोत्तम राम, मां सीता और हनुमान जी की पूजा करता हूं। रावण का पात्र खलनायक का पात्र है और ये शब्द विधायक ने नहीं खलनायक रूपी रावण ने कहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पिछले 25 सालों से रावण के पात्र का अभिनय करते आ रहे हैं।