रामचन्द्र का आरोप है कि विधायक लोधी कुछ देर बाद गाड़ी से पाढ़म पहुंचे और पहुंचते ही उन्होंने तथा उनके गनर ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। कुसूर पूछने पर उन्हें काफी देर तक गालियां देते हुए पीटते रहे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मामले का संज्ञान लिया है। उनके आदेश पर विधायक के गनर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले में विधायक के खिलाफ दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)