उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्बलता के कारण पाकपरस्त ताकतों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां पाकिस्तान की हिमायत करने वाली शक्तियां कमजोर हो रही हैं।
सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरीखे राजनेता खुलेआम राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कथित रूप से जिन्ना को अच्छी शख्सियत बताने वाले उत्तरप्रदेश के काबिना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग भी की।
बैरिया क्षेत्र से विधायक सिंह ने कहा कि अगर जिन्ना मौर्य के आदर्श हैं तो उन्हें योगी मंत्रिमंडल से तत्काल नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। जिन्ना मौर्य की नजर में महापुरुष हो सकते हैं, किसी राष्ट्रभक्त की नजर में नहीं।