BJP सांसद से हुई चूक, वंदे भारत को लेकर नीतीश कुमार को बता दिया 'प्रधानमंत्री'

मंगलवार, 27 जून 2023 (23:47 IST)
गया। बिहार में भाजपा के एक सांसद ने मंगलवार को पटना और रांची के बीच शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर रहे सुनील कुमार सिंह गया आए थे, जहां उक्त सेमी हाई स्पीड ट्रेन का ठहराव था।औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में गया जिले का एक हिस्सा शामिल है।
 
सिंह ने इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि  मैं दक्षिण बिहार के लोगों को यह अनमोल उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं। सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्थान पर प्रधानमंत्री नीतीश कुमार कह देने की चूक वाला वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि इस वीडियो उन्हें कुछ सेकंड के भीतर ही अपनी गलती को ठीक करते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के साथ अपना बयान दोहराते हुए देखा जा सकता है। उसमें उन्हें भाजपा की गया जिला इकाई के प्रमुख प्रेम प्रकाश चिंटू के साथ खड़े देखा जा सकता है।
 
दरअसल, संयोग से सिंह पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीबी सहयोगी थे। उन्होंने 1998 में पहली बार समता पार्टी के टिकट पर अपनी सीट जीती थी और 2009 में जदयू के उम्मीदवार के रूप में औरंगाबाद सीट से फिर विजयी हुए थे। नीतीश कुमार द्वारा पहली बार भाजपा से नाता तोड़ने के एक साल बाद सिंह लोकसभा चुनाव से पहले 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे। आज उक्त ट्रेन के मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों पर भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतिम पडाव पटना में स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्रेन का स्वागत किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी