उत्तरप्रदेश के इटावा से भाजपा (BJP) के सांसद रामशंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) को आगरा की एक अदालत से बड़ी राहत मिली है। जिला अदालत ने कठेरिया की 2 साल की सजा पर रोक लगा दी है। दो साल कैद की सजा होने के बाद कठेरिया की संसद सदस्यता भी जा सकती थी। कठेरिया ने कहा कि 2011 में उत्तरप्रदेश में बसपा की सरकार थी और मेरे खिलाफ कई फर्जी मामले दर्ज किए गए थे।
किस मामले में हुई थी सजा : 16 नवंबर 2011 को हुई घटना को याद करते हुए कठेरिया ने कहा, यह एक अनुसूचित जाति की महिला से जुड़ा मामला था, जो आगरा के शमसाबाद रोड पर कपड़े इस्त्री करती है. उसने मुझसे टॉरेंट कंपनी से अत्यधिक बिजली बिल आने की शिकायत की थी।