भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रकाशन 'मनोगत' में पार्टी के महाराष्ट्र प्रवक्ता माधव भंडारी ने 'आप तलाक कब ले रहे हैं, श्रीमान राउत?' नामक शीर्षक से एक लेख लिखा है। इस लेख में शिवसेना को गठबंधन से अलग होने की चुनौती दी गई है तथा दोनों पार्टियों के कई वर्ष पुराने गठबंधन में भाजपा की ओर से किए गए त्याग का उल्लेख किया गया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत के 'निजाम' वाले बयान को लेकर इस लेख में उन पर निशाना साधा गया है।