बैठक के बाद पटेल ने कहा कि बैठक के दौरान पाटिलजी ने प्रस्ताव किया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता चंदा एकत्र करने के काम में सक्रिय योगदान दें। इसके बाद फैसला किया गया कि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से चंदा एकत्र किया जाएगा। हमारे कार्यकर्ता लोगों से मिलेंगे और उनसे पार्टी के लिए चंदा देने का आग्रह करेंगे।