तमिलनाडु में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 4 श्रमिकों की मौत, 8 अन्य घायल

Webdunia
शनिवार, 1 जनवरी 2022 (20:30 IST)
विरुधुनगर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के विरुधुनगर में पास के एक गांव में शनिवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने की घटना में 4 श्रमिकों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पटाखा निर्माण इकाई में श्रमिकों के आने के शीघ्र बाद ही दुर्घटना हुई और अभी यह पता लगाया जाना बाकी है कि विस्फोट और उसके बाद लगी आग रसायन परिसर के अनुचित संचालन की वजह से हुई या नहीं।

गांव के एक अधिकारी की शिकायत और प्राथमिक जांच को उद्धृत करते हुए पुलिस ने बताया कि रसायन भंडारण इकाई का दरवाजा खुलते ही विस्फोट हो गया। हालांकि ऐसे भी दावे हैं कि ऐसा सिर्फ विस्फोटकों के अनुचित मिश्रण के कारण ही हो सकता है।

इस जांच में शामिल एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि छोटी इमारत में काम करने वाले चार लोगों की मौत हो चुकी है तो घायलों से पूछताछ और जांच के पूरा होने पर ही घटनाक्रम के तार जुड़ पाएंगे और वजह का पता चलेगा।

विरुधुनगर जिले के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि रसायनों का अनुचित मिश्रण विस्फोट की वजह हो सकता है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना मेटुपट्टी कम्माकारी में हुई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। तीन श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य की मौत बाद में अस्पताल में हुई।

विस्फोट के बाद इमारत गिर गई और आठ अन्य जो वहां उत्पादन से संबंधित खास काम में लगे थे, वे घायल हो गए। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। विरुधुनगर जिले में शिवकाशी समेत निकट के अन्य गांव में बड़ी संख्या में पटाखा बनाने वाली इकाइयां हैं।(भाषा)
File photo

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख