पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम नमूने एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पुलिस ने बताया कि जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास कालिया के आवास के बाहर सोमवार रात करीब एक बजे तेज आवाज सुनी गई। उसने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सिंह ने कहा कि फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।