जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (09:08 IST)
Manoranjan Kalia news in hindi : पंजाब के जालंधर जिले में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास के बाहर एक विस्फोट हुआ जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 
पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम नमूने एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पुलिस ने बताया कि जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास कालिया के आवास के बाहर सोमवार रात करीब एक बजे तेज आवाज सुनी गई। उसने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सिंह ने कहा कि फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।
 
पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं।
 
पिछले चार-पांच महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी