गोरखपुर में मस्तिष्क ज्वर से नौ बच्चों की मौत

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (17:12 IST)
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में पिछले 48 घंटों में मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित नौ और बच्चों की मृत्यु हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 376 हो गई।
         
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मस्तिष्क ज्वर से जिन बच्चों की मृत्यु हुई है उसमें गोरखपुर के तीन तथा कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती एवं संतकबीरनगर का एक-एक बच्चा शामिल है।       
         
उन्होंने बताया कि इस दौरान बिहार प्रांत के दो बच्चों की भी इलाज के दौरान मृत्यु हुई है। पिछले एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित 1719 रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जिसमें से 376 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है।
         
मेडिकल कॉलेज में इस दौरान मस्तिष्क ज्वर से पीडित 41 नए रागियों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जबकि इससे पीड़ित इस मेडिकल कॉलेज में 120 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उपचार के लिए आने वालों में गोरखपुर और बस्ती मंडल के सात जिलों के अलावा आजमगढ़, बलिया, गोंडा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, बदायूं तथा गाजीपुर सहित बिहार प्रांत और पड़ोसी देश नेपाल के मस्तिष्क ज्वर के मरीज शामिल हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी