Wrestlers Protest : बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल, महिला रेसलर्स को बताया मंथरा, खुद की तुलना भगवान राम से की
गोंडा। Wrestlers Protest Latest News : अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को रामायण की मंथरा की संज्ञा देते हुए भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने मंगलवार को कहा कि राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी की भूमिका थी और विनेश मौजूदा घटनाक्रम में मंथरा बनकर उभरी हैं।
यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे भाजपा नेता ने कहा कि यौन शोषण के आरोप से लोग आत्महत्या तक कर रहे हैं। इस क़ानून से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी हैं परेशान हैं। मुझे इस उम्र में एक और लड़ाई लड़नी हैं। पहलवानों पर हमने करोड़ों रुपए खर्च किए, जो पैर छूते थे आज उनकी भाषा बदल गई।