इनमें परेश रावल के भाई हिमांशु रावल समेत 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 1,94,540 रुपए नकद, 64 मोबाइल और 3.75 लाख रुपए मूल्य के 3 वाहन बरामद किए गए।
मेहसाणा पैरोल फ्लो दस्ते के पीएसआई एस.बी. जबकि झाला आदि एलसीबी कार्यालय में देर रात तक मौजूद थे। यह बताया गया था कि मथुरदास क्लब में संचालित हाईप्रोफाइल जुए के अड्डे पर अहमदाबाद-गांधीनगर सहित शहरों के लोग जुआ खेलने आते हैं। हालांकि दो ईको वाहनों का इस्तेमाल उपनगरों से जुआ खेलने वालों को लाने और ले जाने के लिए किया जाता था ताकि वाहन की भीड़ किसी को शक न हो। दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। (भाषा)