जिन 10 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है, वे हैं- एसटी सोमशेखर (यशवंतपुर निर्वाचन क्षेत्र), रमेश जारकीहोली (गोकक), आनंद सिंह (विजयनगर), के. सुधाकर (चिकबल्लापुर), बी. बासवराज (केआर पुरम), ए. शिवराज हेब्बार (एल्लापुर), बीसी पाटिल (हिरेकेरुर), के. गोपालैया (महालक्ष्मी लेआउट), केसी नारायण गौडा (केआर पेट) और श्रीमंत बालासाहेब पाटिल (कगवाड) हैं।