उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पाकिस्तान बॉर्डर पर गोलीबारी कर रहा है। हाल ही में जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के बाद नौशेरा सेक्टर के सीमावर्ती गांवों से 900 से अधिक लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है। इन्हें जिला प्रशासन की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। (एजेंसी)