मायावती ने स्पष्ट किया कि मैं परिवादवाद को बढ़ावा देने वाली नहीं हूं। मैंने मौर्य को भी कह दिया था कि उनके बच्चों को टिकट नहीं दिया जाएगा। जो लोग पार्टी छोड़कर जाते हैं, वे कहते हैं कि मायावती माया लेती है। वो यह कहते हैं कि मायावती दलित नहीं दौलत की बेटी है। मौर्य चाहते हैं कि मेरे साथ साथ मेरे बच्चों का भी भविष्य सुरक्षित हो। जैसा कि मुलायम सिंह के परिवार में होता है, लेकिन मैंने उन्हें साफ किया कि बसपा में ऐसा नहीं होता। मुलायम की पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देती है, शायद वे वहीं पर जाएं, जैसा कि मीडिया में बताया जा रहा है।