कर्नाटक के शिवमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, 8 की मौत
शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (07:27 IST)
शिवमोगा। कर्नाटक के शिवमोगा में गुरुवार देर रात विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में हुए धमाके से हड़कंप मच गया। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 8 की मौत हो गई। माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे।
पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई। धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया।
शिवमोगा के डीएम केबी शिवकुमार ने कहा कि हुनासोडू गांव में स्थित रेलवे क्रशर साइट पर हुए इस डाइनामाइट ब्लास्ट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई।
At least eight people have died in a dynamite blast at a railway crusher site in Hunasodu village: Shivamogga District Collector KB Shivakumar#Karnatakahttps://t.co/9JZ3qweHjK
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'भूकंप नहीं आया था। लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था।'
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ। ट्रक में मौजूद 8 मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।