Gogamedi Case : राजस्थान में UP वाला एक्शन, गोगामेड़ी के शूटर के घर चला बुलडोजर
बुधवार, 3 जनवरी 2024 (19:45 IST)
भारी पुलिस बल था मौजूद
गोगामेड़ी की 2 शूटरों ने की थी हत्या
चंडीगढ़ से आरोपियों की गिरफ्तारी
Gogamedi Case : जयपुर ग्रेटर नगर निगम के दस्ते ने गोगामेड़ी हत्याकांड में आरोपी शूटर रोहित सिंह राठौड़ द्वारा जयपुर में किए गए कथित अवैध निर्माण को गुरुवार को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने अनुसार इस मौके पर भारी पुलिस बल वहां मौजूद रहा।
उल्लेखनीय है कि पांच दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि शूटर की पहचान रोहित सिंह राठौड़ निवासी जूसरी गांव थाना मकराना हाल जसवंत नगर जयपुर एवं नितिन फौजी निवासी थाना सदर महेंद्रगढ़ हरियाणा के रूप में की गई।
उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपियों को एसआईटी ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से 10 दिसंबर को चंडीगढ़ से पकड़ा था।
दिनेश ने बताया कि राठौड़ द्वारा खातीपुरा इलाके में अवैध कब्जा की सूचना मिलने पर इस बारे में संबंधित नगर निगम को अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस दल की मौजूदगी में गुरुवार को ग्रेटर नगर निगम द्वारा खातीपुरा के सुंदर नगर में राठौड द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। Edited By : Sudhir Sharma