बरसार विधानसभा उम्मीदवार का निधन, चुनाव रद्द नहीं होंगे

मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (08:00 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले की बरसार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार विनोद कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि इस सीट पर चुनाव रद्द नहीं होगा।
 
प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि बरसार सीट पर चुनाव प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जारी रहेगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी