क्षेत्राधिकारी (सदर देहात) देवेश सिंह ने बताया कि गंगानगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि शनिवार सुबह उसकी बेटी दूध लेने गई थी, तभी रास्ते में उसे कोई कार में जबरन बैठाकर ले गया और एक घंटे बाद उसे सड़क पर छोड़ गया। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है।
उसने कहा, सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे और वहां से बेटी को घर लाए। बेटी ने आपबीती बताई, जिसके बाद हमने प्राथमिकी दर्ज कराई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)