इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि रेप के आरोपियों को बीच चौराहे पर फांसी पर लटका देना चाहिए। उन्होंने कहा की बलात्कारियों का अंतिम संस्कार भी नहीं करना चाहिए। उनके शव को बीच चौराहे पर ही लटकते हुए छोड़ देना चाहिए। जब सब इस दृश्य को देखेंगे तो फिर कोई बेटियों को हाथ लगाने की हिम्मत नहीं करेगा।
मंत्री ने बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बलात्कारी जेल तो चले जाते हैं, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। किसी में कोई खौफ नहीं दिखाई देता है।