'अम्फान' तूफान के कारण कोलकाता में मालवाहक विमान सेवाएं गुरुवार सुबह 5 बजे तक स्थगित

बुधवार, 20 मई 2020 (12:24 IST)
कोलकाता। चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह 5 बजे तक मालवाहक विमान सेवा स्थगित रहेगी। चक्रवात के बुधवार दोपहर या शाम तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट के बीच पहुंचने की संभावना है।
ALSO READ: कोरोना काल में एक और संकट : 20 मई को टकरा सकता है चक्रवाती तूफान 'अम्फान', ओडिशा-पश्चिम बंगाल में अलर्ट
हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चक्रवात के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानें 21 मई की सुबह 5 बजे तक स्थगित कर दी गई हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने यहां बताया कि चक्रवात 'अम्फान' पश्चिम बंगाल के दीघा से करीब 240 किलोमीटर दक्षिण में अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित है।
 
तूफान के केंद्र के निकट हवाओं की गति लगातार 170 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा बनी रही और बीच-बीच में 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी