मुश्किल में भाजपा नेता रमनसिंह के दामाद, जानिए क्या है मामला...
शनिवार, 16 मार्च 2019 (09:59 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद के खिलाफ शुक्रवार को 50 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमितता के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता पर आरोप है कि सरकारी डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक पद पर रहते हुए उन्होंने 50 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमितता की है।
रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक कमल किशोर सहारे की शिकायत के आधार पर गुप्ता के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में सहारे ने आरोप लगाया है कि अपने कार्यकाल में गुप्ता ने 50 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमितता की।