वाराणसी। ब्रिटेन में रहने वाली रैपर तरन कौर ढिल्लों उर्फ हार्ड कौर के खिलाफ सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
कैंट थाने के प्रभारी (एसएचओ) विजय प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि स्थानीय वकील शशांक शेखर ने बुधवार को इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (राजद्रोह), 153ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है।
सिंह ने बताया कि शिकायत को आगे की जांच के लिए साइबर प्रकोष्ठ को भेजा जाएगा। कौर अपने ‘एक ग्लासी’ और ‘मूव योर बॉडी’ गानों के लिए पहचानी जाती हैं।
उल्लेखनीय है कि हार्ड कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से संघ प्रमुख मोहन भागवत का फोटो शेयर कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन को भारत में हुए सभी आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। हार्ड कौर ने अपनी पोस्ट में और भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है।