इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि 69 व्यक्तियों में से 19 नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने विभिन्न आधार पर अदालत का दरवाजा खटखटाया है। अधिकारी ने कहा, बुखार नियंत्रण कार्यक्रम के लिए बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमपीडब्ल्यू) की राज्यव्यापी भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कुल 69 उम्मीदवारों ने नकली मौसमी छिड़काव प्रमाण पत्र प्राप्त किए थे। जांच कमेटी ने इस मामले की जांच की थी।