लापरवाही की हद, टार्च की रोशनी में कर दिए मोतियाबिंद के ऑपरेशन

मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (22:24 IST)
उन्नाव (उत्तरप्रदेश)। जिले में मोतियाबिंद के 32 रोगियों का टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किए जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। खबरों के मुताबिक नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कल मोतियाबिन्द रोगियों के ऑपरेशन किए गए।


क्षेत्र के 32 मोतियाबिन्द रोगियों का टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किया गया और मरीजों को भीषण ठंड में जमीन पर लिटा दिया। ऑपरेशन के वक्त कस्बे में न तो लाइट थी और न ही जनरेटर का प्रबंध किया गया था। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉक्टर राजेन्‍द्र प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

एक संस्‍था की कमी सामने आई है। उसे काली सूची में डाला जाएगा। प्रसाद ने बताया कि प्रभारी जिलाधिकारी ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी