सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों की टीम सोमवार को सुबह हावड़ा पहुंची और सभी छह लोगों को डोमजुर इलाके से हिरासत में लिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के उपरांत हुई हिंसा के मामले में 34 प्राथमिकी अब तक दर्ज की है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नदिया जिले से और एक उत्तर 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया है।