बाइक में कम था पेट्रोल, केरल पुलिस ने काट दिया 250 रुपए का चालान

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (08:47 IST)
यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर अकसर पुलिस चालानी कार्रवाई करती है लेकिन गाड़ी में पेट्रोल नहीं होने पर भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ केरल में हुआ। युवक को गाड़ी में पेट्रोल कम होने पर 250 रुपए का चालान भरना पड़ा। सोशल मीडिया पर चालान की फोटो जमकर वायरल हो रही है।
 
केरल में एक फोटोग्राफर बेसिल श्याम ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर दावा किया है कि केरल पुलिस ने गाड़ी में तेल नहीं होने की वजह से उसका चालान काट दिया। फोटोग्राफर ने 26 जुलाई को फेसबुक पर चालान की तस्वीर भी शेयर की है।
 
बेसिल श्याम का पुलिस ने 250 रुपए का चालान काटा और उन्होंने इसे तुरंत भर दिया। हालांकि, दफ्तर पहुंचने के बाद जब उन्होंने चालान देखा तो वो हैरान हो गए। चालान में लिखा था कि पर्याप्त ईंधन के बिना ड्राइविंग करने के लिए जुर्माना लगाया गया था।
 
हालांकि फोटोग्राफर ने दावा किया कि वह कम ईंधन में गाड़ी नहीं चला रहा था और उसकी मोटरसाइकिल का टैंक लगभग हमेशा भरा रहता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी