केरल। किस्मत का खेल भी बड़ा निराला होता है। कुछ लोग सालों मेहनत करने के बाद भी चंद रुपए कमा पाते हैं, तो कुछ घर बैठे-बैठे मालामाल हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही खेल दिखाया केरल के कोट्टायम निवासी सदानंद की किस्मत ने, जिन्होंने लॉटरी का टिकट तो खरीदा था 500 का खुल्ला कराने के लिए, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्हें पता चलता है कि वो तो करोड़पति बन गए।