बोर्ड में टॉपर बेटियों को मुफ्त हवाई यात्रा

सोमवार, 8 मई 2017 (12:17 IST)
झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बुहाना की चमेली देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बोर्ड परीक्षा में टॉप रहने वाली तीन-तीन छात्राओं को जयपुर से दिल्ली की हवाई यात्रा कराई जाएगी।
 
गैर सरकारी संगठन 'हिम्मत' ने सरकारी स्कूलों में बालिकाओं का नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से बुहाना के चमेली देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की दसवीं एवं 12वीं कक्षा की तीन-तीन टॉपर बेटियों को हवाई यात्रा करवाने की घोषणा की है। टॉपर बेटियों को जयपुर से दिल्ली तक की हवाई यात्रा करवाई जाएगी।
 
चमेली देवी राजकीय बालिका आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल चौपाल, पीटी एवं एसडीएमसी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एनजीओ के संरक्षक एवं दिल्ली पुलिस के एसीपी महेश ठोलिया एवं अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सिहाग ने कहा कि 2017 में 10वीं एवं 12वीं कक्षा की तीन-तीन छात्राओं को जो अपनी कक्षा में पहले तीन स्थानों पर रहेंगी, उन्हें स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू प्रतिभा के साथ दिल्ली में अक्षरधाम के दर्शन कराने के लिए जयपुर से दिल्ली तक निशुल्क हवाई यात्रा करवाई जाएगी। स्कूल में प्रवेश लेने वाली 93 छात्राओं को नोट बुक पेन देकर उनका सम्मान भी किया गया। इस समय विद्यालय में 700 से अधिक छात्राएं हैं।
 
सरकार की ओर से स्कूल को सभी प्रकार की सहायता विद्यालय को प्राप्त है, लेकिन प्रधानाचार्या ने दूरदराज से आने वाली छात्राओं के लिए वाहन की सुविधा भी जुटाई है। इसका खर्चा भामाशाहों से जुटाया जा रहा है और खर्च कम पड़ने पर विद्यालय के शिक्षक अपनी ओर से भी राशि देते हैं। उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं शहर के ही जेपी जानू राजकीय स्कूल की ओर से बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को 50 हजार से एक लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें