पुलिस ने बताया कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के क्षेत्रीय इन्टीग्रिटी प्रबंधक ने बताया था कि कनिष्क गौड़, किशन अत्रि और शिवम शर्मा से शिकायत मिली है। इसके बाद पुलिस ने मार्च में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि गौड़ और अत्रि दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले हैं जबकि शर्मा गुड़गांव में रहते हैं।
अधिकारी ने बताया कि दलाल ने गौड़ को नगालैंड की ओर से रणजी ट्रॉफी में अतिथि खिलाड़ी के तौर पर खिलाने की पेशकश की, लेकिन उन्हें दूसरे राज्य की ओर से अंडर 19 श्रेणी में स्थानीय खिलाड़ी के तौर पर सिर्फ दो मैच खेलने दिए गए। वो भी उनके जन्म प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेजों में जालसाज़ी करके।