CM धामी बोले- ऋषभ पंत की जान बचाने वाले बस चालक और परिचालक 26 जनवरी को होंगे सम्मानित

रविवार, 1 जनवरी 2023 (19:28 IST)
देहरादून। उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार रुड़की के पास सड़क दुर्घटना के दौरान क्रिकेटर ऋषभ पंत को बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की बस के चालक और परिचालक को सम्मानित करेगी।

धामी ने यहां एक छात्रावास के उद्घाटन के मौके पर कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर क्रिकेटर की जान बचाकर हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक ने दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 26 जनवरी को उन्हें सम्मानित करेगी।

पंत शुक्रवार की सुबह दिल्ली से रुड़की जाते हुए अपनी मर्सिडीज कार पर नियंत्रण खो बैठे थे जिससे यह डिवाइडर से टकरा गई थी। उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के समय घटनास्थल के पास मौजूद बस चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत ने पंत को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी