मध्य प्रदेश में भारी बारिश : शिवराज ने कहा- जरूरत पड़ी तो सेना और वायुसेना की मदद ली जाएगी

Webdunia
रविवार, 17 सितम्बर 2023 (14:24 IST)
Heavy rain in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि राज्य में भारी बारिश के बीच बाढ़ राहत कार्यों के लिए अगर जरूरत पड़ी, तो सेना और वायुसेना की भी मदद ली जाएगी।
 
शिवराज ने शनिवार देर रात 1.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अत्यधिक वर्षा से प्रभावित जिलों की स्थिति का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
 
शिवराज ने बताया कि खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार और अलीराजपुर में लोगों को सतर्क किया गया है। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अगर जरूरत पड़ी तो सेना और वायुसेना की भी मदद ली जाएगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख