मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जान और माल की रक्षा करना हमारा दायित्व है। मैंने धार सहित प्रदेश के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र में जहां भी नुकसान हुआ है सर्वे करवाकर उसकी पूरी भरपाई की जाएगी।