Chief Minister Yogi Adityanath News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में 2517 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने इस टाउनशिप को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करते हुए अटल शताब्दी का नाम दिया। मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के राज में राजनीति जातिवाद, दंगे और माफियाओं के संरक्षण तक सीमित रही है।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में मालेगांव विस्फोट मामले का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने निर्दोष हिंदुओं को फंसाकर आतंकवादियों को बचाने का काम किया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस अपने इन पापों के लिए देश से माफी मांगेगी? योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा-कांग्रेस जैसी पार्टियां राष्ट्रवादियों को फंसाने की साजिश करती हैं और अब वही लोग देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि मेरठ की पहचान अब चोर बाजार 'सोतीगंज' से नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से होती है। उन्होंने बताया कि यहां देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी बन रही है। मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला एक्सप्रेसवे भी जल्द लोकार्पित होगा, जिससे लखनऊ की दूरी 6 घंटे में तय होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ अब माफियामुक्त, दंगामुक्त और विकास से जुड़ा हुआ शहर बन चुका है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए शहर को शांति और समृद्धि की राह पर लाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह न्यू टाउनशिप परियोजना मेरठ को आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं वाला आधुनिक शहर बनाने की योजना है। परियोजना रैपिड रेल के निकट होने के कारण एनसीआर के लोगों के लिए भी सुविधाजनक और सस्ता आवास विकल्प बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टाउनशिप से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और मेरठ विकास का नया केंद्र बनेगा।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में युवा उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और आवास योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की। 675 उद्यमियों को 29 करोड़ रुपए के ऋण, 881 समूहों को 64 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई और कई लाभार्थियों को आवास योजना के अंतर्गत घरों की चाबियां सौंपी गईं।
रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 8, 9 और 10 अगस्त को महिलाओं के लिए यूपी की सभी परिवहन व नगर बस सेवाएं नि:शुल्क करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर बहन की सुरक्षा और सम्मान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
Edited By : Chetan Gour