पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने यहां बताया कि नवीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी की सुरक्षा के लिए तैनात बल के जवान बलवीर सिंह ने गोलीबारी की जिसमें बल के जवान बच्चा शर्मा और एएन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि जीएस राम तथा अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों जवानों की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।