Chattisgarh: सुकमा जिले में मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराने का दावा, सामग्रियां भी बरामद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (18:53 IST)
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले (Sukma district) में सुरक्षाबलों (Security forces) ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों (two naxalites) के मारे जाने का दावा किया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंतावागू नदी के किनारे जंगल में हुई मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

ALSO READ: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, हथियार और अन्य सामान बरामद
 
उन्होंने बताया कि सोमवार को चिंतलनार थाना और मुकरम गांव स्थित शिविर से जिला बल, जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को करकनगुड़ा और करीब के गांव में नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।

ALSO READ: राष्ट्रपति भवन में बस्तर के नक्सल पीड़ितों ने रखी अपनी पीड़ा, साय की संवेदनशील पहल का हुआ उल्लेख
 
मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए : अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान चिंतावागू नदी के किनारे सुरक्षाबलों और नक्सलियों बीच बीती रात से सुबह तक मुठभेड़ हुई जिसमें 2 नक्सली मारे गए। उन्होंने बताया कि चिंतावागू नदी में पानी की अधिकता होने और नक्सलियों की ओर से लगातार गोलीबारी होने के कारण नक्सली अपने साथियों के शव ले जाने में सफल रहे।

ALSO READ: शाह ने दी नक्सलियों को हथियार छोड़ने की चेतावनी, वरना परिणाम भुगतने को रहें तैयार
 
भारी मात्रा में सामग्रियां बरामद : अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नक्सलियों की छोड़ी हुई सामग्रियों को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल सुरक्षित शिविर में लौट आए और क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
 
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। सोमवार को क्षेत्र के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी