उत्तर प्रदेश की कन्नौज जेल में जेल प्रशासन और कैदियों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। बताया जाता है कि मारपीट में दो डिप्टी जेलर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कन्नौज जेल प्रशासन और कैदियों के बीच तनातनी की शुरूआत शुक्रवार को तब हुई जब कोर्ट में एक कैदी ने अपनी पीठ की चोट दिखाते हुए जेल प्रशासन पर बेवजह पिटाई का आरोप लगाया था। खबर है कि इसी के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और फिर रविवार को कैदियों और जेल प्रशासन के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया। पुलिस ने हवाई फायरिंग करके कैदियों के बवाल पर काबू पा लिया है, लेकिन अभी भी कन्नौज जेल में तनाव बना हुआ है। (एजेंसी)