शास्त्रीय गायक पंडित अरुण भादुड़ी का निधन

सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (19:59 IST)
कोलकाता। प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित अरुण भादुड़ी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और पुत्र हैं। बांग्ला गीतों और भजनों के सम्राट माने जाने वाले पंडित भादुड़ी पिछले कुछ समय से हृदय संबंधी और सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंडित भादुड़ी के निधन पर शोक जताया है। बनर्जी ने एक बयान में कहा, किराना, रामपुर घराने के पंडित अरुण भादुड़ी के असामयिक निधन से मैं दुखी हूं। उन्होंने ट्वीट किया, हमारी सरकर ने संगीत के क्षेत्र में शानदार योगदान को लेकर 2014 में उन्हें राज्य का सबसे शीर्ष नागरिक सम्मान बंगबिभूषण दिया था।

मशहूर गायक ने आईटीसी संगीत रिसर्च एकेडमी में शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दी थी और वे शीर्ष रेडियो और टेलीविजन कलाकार थे। उन्हें मोहम्मद ए दौद और मोहम्मद सागिरुद्दीन खान से भारतीय संगीत का प्रशिक्षण मिला था। मशहूर गायक पंडित अजय चक्रवर्ती ने पंडित भादुड़ी के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने उन्हें अपना गुरुभाई बताया। 
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी