पुडुचेरी। पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के बीच रविवार को हेलमेट नियमों को लेकर बहस हो गई और दोनों ने एक-दूसरे पर इसके उल्लंघन के आरोप लगाए। बेदी और नारायणसामी के बीच पहले भी कई मुद्दों पर टकराव होता रहा है।
किरण बेदी ने एक व्हाट्सअप मैसेज में नारायणसामी और सत्तारूढ़ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों पर कामराज नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को मोटरबाइक रैली के दौरान हेलमेट नहीं पहनकर मोटर वाहन कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया।
पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी ने कहा कि उन्होंने पुडुचेरी के पुलिस महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव से मोटर वाहन कानून तथा मद्रास उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।