मौसम विभाग के अनुसार, चूरू में बीती रात न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.1 डिग्री, सीकर में 8.0 डिग्री, नागौर और भीलवाड़ा में 9.0 डिग्री, संगरिया (हनुमानगढ़) में 9.6 डिग्री, डबोक में 9.8 और अंता (बारां) में 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर समेत अन्य शहरों में रात को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था।