राजस्थान में बढ़ी ठंड, फतेहपुर में गिरकर 6 डिग्री पर

मंगलवार, 22 नवंबर 2022 (15:00 IST)
जयपुर। राजस्थान में ठंड बढ़ गई है। सीकर जिले का फतेहपुर शहर सोमवार रात राजस्थान में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
मौसम विभाग के अनुसार, चूरू में बीती रात न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.1 डिग्री, सीकर में 8.0 डिग्री, नागौर और भीलवाड़ा में 9.0 डिग्री, संगरिया (हनुमानगढ़) में 9.6 डिग्री, डबोक में 9.8 और अंता (बारां) में 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर समेत अन्य शहरों में रात को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था।
 
विभाग ने बताया कि राजस्थान में अभी मौसम शुष्क रहेगा और अगले 4 दिन तक तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं आएगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी