अब 'फेसलेस' आतंकवादी ही पकड़े जा रहे कश्मीर में, सोशल मीडिया से होते हैं कंट्रोल

सुरेश एस डुग्गर

सोमवार, 21 नवंबर 2022 (15:17 IST)
जम्मू। कश्मीर में आतंकवाद का चेहरा बदल गया है। अब यह फेसलेस हो गया है, क्योंकि ऑनलाइन ट्रेनिंग लेने वाले अब वर्क फ्रॉम होम करते हुए हाइब्रिड आतंकी बनने लगे हैं। इनकी संख्या नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आतंकियों से कई गुना अधिक है। पिछले साल भी 134 से अधिक फेसलेस अर्थात हाइब्रिड आतंकी पकड़े जा चुके हैं।
 
हालांकि इस साल अभी तक पकड़े गए 335 लोगों में से आधे से अधिक हाइब्रिड आतंकी अर्थात फेसलेस आतंकी थे जिन्हें सीमा पार बैठे उनके आकाओं ने वर्क फ्रॉम होम की नीति के तहत ऑनलाइन हथगोले फेंकने और पिस्तौलें चलाने की ट्रेनिंग देकर मैदान में उतरने को उकसाया है। पिछले साल भी 134 से अधिक फेसलेस अर्थात हाइब्रिड आतंकी पकड़े जा चुके हैं।
 
पुलिस के मुताबिक पहले पकड़े जाने वाले ओजीडब्ल्यू अर्थात ओवर ग्राउंड वर्करों द्वारा हथियारों के इस्तेमाल के साथ ही हमलों में शामिल होने की कोई घटनाएं नहीं होती थीं, क्योंकि वे सूचनाएं पहुंचाने के अतिरिक्त कूरियर का ही काम करते थे।
 
पर अब आतकंवाद का जो चेहरा बदला, उसमें फेसलेस अर्थात हाइब्रिड आतंकियों ने भयानक चिंता पैदा कर दी है। एक तथ्य इनके प्रति यह भी है कि अधिकतर हाइब्रिड आतंकी नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आतंकियों को नहीं जानते हैं और इन फेसलेस आतंकियों को सीमा पार से सोशल मीडिया के जरिए ही नियंत्रित किया जा रहा है।
 
हालत यह है कि आपके साथ बाजार में चलने वाला युवक हाइब्रिड आतंकी है या आम नागरिक? पता लगाना मुश्किल हो गया है। ऐसी कई घटनाएं कश्मीर में हो चुकी हैं जिनमें मासूम दिखने वाले युवक हाइब्रिड आतंकी निकले, जो अभी तक फेसलेस ही थे।
 
हालांकि पुलिस में उच्च स्तर पर हाइब्रिड आतंकियों को लेकर अभी भी एक राय नहीं है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह फेसलेस आतंकियों को बड़ा खतरा नहीं मानते हैं, पर अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार के बकौल, यह वो खतरा है जिससे निपटना आने वाले दिनों में और मुश्किल हो जाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी