नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने ED की चार्जशीट का संज्ञान लिया

शनिवार, 21 मई 2022 (10:26 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दाखिल कर दी। इस मामले में नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है।
 
विशेष पीएमएलए अदालत ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ ईडी की चार्जशीट का संज्ञान लिया और कहा कि प्रथम दृष्टया इस बात के सबूत हैं कि वह कुर्ला में गोवावाला परिसर पर कब्जा करने के लिए दूसरों के साथ मनी लॉन्ड्रिंग और आपराधिक साजिश में सीधे और जानबूझकर शामिल थे।
 
चार्जशीट में दावा किया है कि नवाब, उनके भाई असलम, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर और 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी सरदार खान के बीच कुर्ला स्थित गोवावाला कॉम्प्लेक्स को लेकर ‘कई दौर की बैठकें’ हुई थीं। इसी डील में राकांपा नेता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है।
 
ईडी ने अपनी चार्टशीट में 17 लोगों को गवाह बनाया है। इसमें दाऊद के भाई इकबाल कासकर और हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर समेत सरदार शाहवली खान का बयान भी शामिल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी