राजौरी में गौवंश की तस्करी वाले ट्रक को फूंका

गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (18:37 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुस्साए लोगों ने मुगल रोड से गोवंश की तस्करी कर ले जा रहे एक ट्रक को गुरुवार को आग लगा दी।
 
पुलिस ने यहां बताया कि सीमेंट की बोरियों से लदे ट्रक में गोवंश की तस्करी को देखकर लोगों  का गुस्सा भड़क गया। चालक और उसका हेल्पर मौके से फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने  गोवंश को सुरक्षित निकालकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह ट्रक राजौरी जिले के नारायणन गांव में सड़क पर पलट गया।  इसमें सीमेंट की आड़ में गोवंश की तस्करी की जा रही थी। 
 
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। वे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस सिलसिले में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें