कोलकाता मेट्रो सुरंग के काम के दौरान 10 घरों में आईं दरारें, निवासी स्थानांतरित

शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (15:12 IST)
कोलकाता। कोलकाता के बहू बाजार इलाके में शुक्रवार सुबह पूर्व-पश्चिम मेट्रो सुरंग में काम के दौरान पानी का रिसाव होने से कम से कम 10 घरों में दरारें आ गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोलकाता मेट्रो रेल निगम (केएमआरसी) के महाप्रबंधक (प्रशासन) एके नंदी ने बताया कि मदन दत्ता लेन स्थित इन घरों के निवासियों को पास के होटलों में स्थानांतरित किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि सुरंग में काम के दौरान पानी का रिसाव होने के कारण दस घरों में दरारें आ गई हैं। नंदी के मुताबिक पानी के रिसाव को रोकने के प्रयास जारी हैं। मध्य कोलकाता के बहू बाजार क्षेत्र की इमारतों में सुरंग के काम के दौरान पहले भी 2 बार दरारें आ चुकी हैं जिससे पूर्व-पश्चिम मेट्रो परियोजना के काम में देरी हुई है। केएमआरसी पूर्व-पश्चिम मेट्रो परियोजना की कार्यकारी एजेंसी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी