अर्थला निवासी गौरव के पास ये लोग 27 अप्रैल की रात करीब 8 बजे पहुंचे थे। तीनों ने शिकंजी का ऑर्डर दिया था। एक गिलास शिकंजी का रेट 20 रुपए था इसलिए तीनों को 60 रुपए देने थे। सिहानी गेट निवासी मुख्य आरोपी ई-रिक्शा चालक बॉबी से पूछताछ के हवाले से पुलिस ने बताया कि शिकंजी पीने के बाद तीनों ने पैसे देने के बजाय कहा कि बहुत ही घटिया शिकंजी बनाई है, इसका कोई पैसा नहीं देंगे।