नल्लसोपारा थाने के इंस्पेक्टर रविन्दर बडगुजर ने बताया कि किराने की दुकान में काम करने वाले आरोपी (लड़की की पहचान छुपाने के लिए नाम नहीं बताया जा रहा) ने अपनी पत्नी के काम पर जाने के बाद घर में अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ एक साल के दौरान 3-4 बार बलात्कार किया।