टीचर ने मारा चांटा, छात्र ने गंवाई आंख...

शनिवार, 22 जुलाई 2017 (09:11 IST)
अंबाला। हरियाणा के अंबाला में एक स्कूली छात्र के अभिभावकों ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यापिका के चांटे से उनके बेटे की बाईं आंख की रोशनी चली गई। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इस आरोप को गलत करार दिया है।
 
कपड़ा मार्केट सरकारी स्कूल के छात्र जसकीरत के अभिभावकों की ओर से पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार अध्यापिका चंद्रकांता ने उनके बेटे को होमवर्क को लेकर चांटा मारा था। जसकीरत ने घर में आने के बाद बाईं आंख में दर्द की शिकायत की तो उसे डॉक्टर के पास ले गए।
 
डॉक्टर ने बताया कि जसकीरत की बाईं आंख में रोशनी नहीं है और उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया। पीजीआई डॉक्टरों ने भी दो दिन लगातार जसकीरत के परीक्षण के बाद कहा कि उसकी आंख की रोशनी चली गई है।
 
अभिभावकों पहले अध्यापिका से मिले, लेकिन उन्होंने अनसुनी कर दी। फिर वह प्रिंसीपल से मिले, उन्होंने भी शिकायत लेने से इंकार कर दिया। तब अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पूछताछ के लिए संबंद्ध अध्यापिका को बुलाया और उन्होंने फिर आरोप को गलत बताया।
 
इस बीच जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा ने कहा कि उन्हें अभी तक इस घटना की सूचना नहीं मिली है लेकिन अगर अध्यापिका छात्र को चांटा मारने की दोषी पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें