चकरनगर के पुलिस उपाधीक्षक मस्सा सिंह ने मंगलवार को बताया कि इटावा जिले के भरेह थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव में सोमवार दोपहर चंबल नदी में नहाते समय एक किशोर को मगरमच्छ खींच ले गया। छोटे भाई ने ही परिजनों को घटना की जानकारी दी। आज दोपहर चंबल सेंचुरी की मोटर बोट के जरिए चंबल मे डूबे हुए बालक को खोजने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी कामयाबी नही मिली।
हरपुरा गांव निवासी महिपाल सिंह मल्लाह ने बताया कि उनके दोनों पुत्र बड़ा अनुज (16) व छोटा हिमांशु (12) रोज की भांति नदी किनारे भैंसों को लेकर चराने व पानी पिलाने गए हुए थे। दोपहर के समय दोनों भाई भैंसों को पानी पिलाने के बाद नदी के किनारे बैठकर नहाने लगे। इसी दौरान नदी से निकले मगरमच्छ ने अनुज का हाथ अपने जबड़े में जकड़ लिया और उसे खींच कर नदी में ले गया। घटना से आसपास के गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।
ग्रामीणों के मुताबिक यह कोई पहली घटना नहीं है जिसमें मगर ने किसी गांव वाले को निगला हो, इससे पहले 30 जनवरी को बढ़पुरा इलाके में चंबल नदी के किनारे खरबूजे की फसल के लिए पानी लेने गए सोनू भदौरिया नामक युवक को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया।